Tunisha Sharma Death: शीजान खान से प्यार के चलते हिजाब पहनती थीं तुनिषा शर्मा! खुलेआम किया था इजहार; चाचा ने किया बड़ा खुलासा
Tunisha Sharma Suicide case: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस तुनिषा के कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान से पूछताछ कर रही है. तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान अहम खुलासे किए हैं. पवन शर्मा ने बताया कि तुनिषा के साथ शीजान धोखा करता था. तुनिषा इस बात से खफा थी. साथ ही पवन शर्मा ने कहा कि तुनिषा ने शीजान के प्यार में अपनी आदतें भी बदल ली थीं. इतना ही नहीं तुनिषा ने हिजाब पहनना भी शुरू कर दिया था.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/nHiUOrj
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/nHiUOrj
Comments
Post a Comment